म्यांमार और थाईलैंड में आए भीषण भूकंप के कारण 1000 से भी अधिक लोगों की मौत हुई है. इस बीच कोरोना की सटीक भविष्यवाणी करने वाले अभिज्ञ आनंद एक बार फिर सुर्खियों आ गए हैं.
दरअसल, दावा किया जा रहा है कि अभिज्ञ ने 1 मार्च को ही भविष्यवाणी की थी कि अगले कुछ सप्ताह या साल के मध्य तक विनाशकारी भूकंप आने वाली है. अभिज्ञ आनंद ने भीषण भूकंप की भविष्यावाणी का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मार्च को ही अपलोड किया था. वहीं अब म्यांमार में आए भयानक भूकंप के बाद उनकी की गई भविष्यवाणी खुब चर्चा में है.
11 साल की उम्र में ही सीखी ज्योतिष विद्या
अभिज्ञ अनांद कर्नाटक के मैसूर के रहने वाले है. वे सबसे कम उम्र के ज्योतिषी है. वे 11 साल की उम्र से ही ज्योतिष विद्या सीख रहे है.
अभिज्ञ आनंद के चैनल के मुताबिक उनका दावा है कि इससे पहले भी कई भविष्यवाणी कर चुके हैं जो सच साबित हुई है.
कोरोना महामारी समेत इन पर कर चुके हैं भविष्यवाणी
इससे पहेल 2020 में कोरोना , 2022 में रूस युक्रेन वॉर 2023 में हमार टेटर अटैक और 2024 में बांग्लादेश में होने वाले तख्तापलट के बारे में पहले ही अभिज्ञ बता चुके है.
गौरतलब है कि शुक्रवार दोपहर को म्यांमार में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. नेशनल फॉर सिम्मोलॉजी के अनुसार,भूकंप के झटके 7.7 तीव्रता थी. इस भायवह भूकंप से कई बिल्डिंग ताश के पत्तों की तरह गिरकर धाराशायी हो गए. फिलहाल म्यांमार में इमरजेंसी लागू की गई है.