झारखंड में अमन साव एनकाउंटर का मामला गरमाया हुआ है. पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने अमन साव एनकाउंटर पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने डीजीपी अनुराग गुप्ता को बधाई दी है. इस घटनाक्रम पर बोलते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि डीजीपी एक्शन मोड में आ गए हैं. लेकिन एक अपराधी का एनकाउंटर करने से कुछ नहीं होगा बल्कि उसके पूरे गिरोह को धराशायी करने के लिए प्लान बनाना पड़ेगा.
योगेंद्र साव ने किया बड़ा खुलासा
योगेंद्र साव ने हजारीबाग जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए है. आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जेल से ही विकास तिवारी जेल प्रबंधन को 10-10 लाख रुपये देकर अंदर से गिरोह का संचालन कर रहा है. इस बात की जानकारी जेल प्रशासन को भी है. गिरोह के एक्टिव होने से हजारीबाग, रामगढ़ और चतरा के रहने वाले लोग भय में जीने को मजबूर हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि विकास तिवारी फोन का उपयोग जेल के अंदर से करता है और वह व्यापारियों से रंगदारी वसूल रहा है. पूर्व मंत्री ने डीजीपी से विकास तिवारी पर भी नकेल कसने की अपील की है.