मंईयां योजना की दो लाभुकों के बीच हुई भयानक झड़प, वीडियो वायरल

|

Share:


झारखंड की हजारो महिलाएं अंचल कार्यालय का चक्कर काट रही है. इसी बीच धनबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सीओ दफ्तर के बाहर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के बीच झड़प हो गई.

पहले काम करवाने को लेकर दोनों महिलाएं आपस में भीड़ गईं. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार महिला ने दूसरी महिला की चप्पल से पिटाई कर दी.  जिसके बाद विवाद बढ़ गया. हालांकि इस दौरान, पुलिसकर्मी और लोगों ने बीच-बचाव कर पूरे मामले को शांत कराया.

इन घटनाओं से स्पष्ट है कि योजना के क्रियान्वयन में देरी और प्रक्रियागत समस्याओं के कारण महिलाओं में असंतोष बढ़ रहा है.

गौरतलब है कि मंईयां योजना की लाभुकों की संख्या 56 लाख 61 हजार है. लेकिन 38 लाख महिलाओं को ही इस योजना का लाभ मिला. और बाकि लाभुकों को इस योजना की राशि नहीं मिला है.

जिसके वजह से आए दिन महिलाएं अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रही है और जानना चाह रही है कि आखिर आवेदनों में सभी दस्तावेज सही होने के बाद भी योजना की राशि नहीं आ रही है.

कई महिलाएं आवेदनों की जांच कराने और आवेदनों में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए ही अंचल कार्यालय जा रही है.

Tags:

Latest Updates