सरायकेला में गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत यशपुर रेलवे ट्रैक के बीच एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है.
वहीं रविवार सुबह मामले की सूचना मिलते ही गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि महिला के शव की पहचान अभी तक नहीं हुई है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जताई जा रही है हत्या की आशंका
पुलिस का कहना है कि शव देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कहीं और की गई होगी और शव को छुपाने के उद्देश्य से रेलवे ट्रैक के बीच में लाकर रख दिया गया है. जिससे ये हत्या आत्महत्या जैसा लगे. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
वहीं सब इंस्पेक्टर जयराज चौधरी ने बताया कि शव देखने से महिला का प्रतीत हो रहा है कि इसके साथ गलत हरकत हुई है. साथ ही कहा कि जब तक शव की पहचान नहीं होती है, तब तक घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दी जा सकती है.