भाजपा-आजसू में आज हो जाएगा सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय ?

, ,

|

Share:


Ranchi : आजसू और भाजपा के बीच सीटों को लेकर चल रही खींचतान अब थम जाएगी. इसे लेकर ही गृह मंत्री अमित शाह के घर आज एक अहम बैठक बुलाई गई. इस बैठक में आजसू आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, अमित शाह और झारखंड बीजेपी सह चुनाव प्रभारी हिमंता विस्वा सरमा मौजूग रहेंगे.

मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक 9 सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन आजसू 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. बता दें कि इसे लेकर ही पिछले हफ़्ते यानि रविवार को बड़कागांव में रैली को संबोधित करने के बाद सुदेश महतो दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. जहां वे दिल्ली जाकर गृह अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे थे.

इसे लेकर उन्होंने एक्स हैंडल पर भी तस्वीरों को साझा किया है. जिसमें सुदेश महतो ने लिखा है कि गृह मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई. इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री व चुनाव सह प्रभारी हिमंता भी मौजूद थे.

उस दौरान भी बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने आजसू प्रमुख सुदेश महतो से उन सभी सीटों पर बात की थी जिन पर आजसू दावा कर रही थी. साथ ही सुदेश महतो ने गृह मंत्री को बताया था कि इन सीटों पर हमारी जीत पक्की है.

आजसू जिन सीटों पर दावा पेश की है वो सीटें हैं. सिल्ली,रामगढ़ गोमिया, जुगसलाई, ईचागढ़, डुमरी, बड़कागांव, मांडू, लोहरदगा, हुसैनाबाद, चंदनकियारी और सिमरिया के अलावे अन्य सीट शामिल है.

वहीं माना जा रहा है कि जिन 9 सीट आजसू को देने पर सहमित बन रही है वो ये सीटें हैं – डुमरी, पाकुड़, सिल्ली, रामगढ़, लोहरदगा, मांडू, सिमरिया, गोमिया और जुगलसलाई. लेकिन इसके अलावा एक या दो अन्य सीटों पर भी आजसू और बीजेपी के बीच बातचीत चल रही है.

बता दें कि आजसू झारखंड विधानसभा चुनाव में 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. हालांकि, बीजेपी उन्हें 9 से 10 सीटें देने पर विचार कर रही है. इसी मुद्दे पर अमित शाह और सुदेश महतो के बीच आज के बैठक में चर्चा होगी.

भाजपा और आजसू के बीच पिछला विधानसभा चुनाव में सीटों को लेकर ही पेंच फंस गया था जिसके वजह से ही दोनों ने अलग अलग चुनाव लड़ा था. जिसका नतीजा ये था कि भाजपा को सत्ता से दुर होना पड़ा था. हालांकि अब देखना ये होगा कि आज की बैठक में अमित शाह और सुदेश महतो के बीच सीट बंटवारे का फ़ॉर्मूला को तय हो पाता है या नहीं

Tags:

Latest Updates