IND vs WI : दूसरे T-20 मुकाबले में भारतीय फैंस को उम्मीद, क्या रोहित-कोहली की आज भी खलेगी कमी?

|

Share:


भारत बनाम वेस्टइंडीज का दूसरा टी-20 मुकाबला आज (06 अगस्त) रात 8 बजे प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली थी. जिसके बाद से ही भारतीय फैंस काफी नाखुश थे. वहीं, भारतीय टीम से फैंस को आज काफी उम्मीद होगी. बता दें कि टी-20 सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. लेकिन पहले मैच में ही दोनों की कमी साफ देखने को मिली. ऐसे में आज का मुकाबला भी भारतीय टीम के लिए अहम होने वाला है.

पहले मैच में बल्लेबाज रहें फ्लॉप

बता दें कि पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम महज 150 रनों का पीछा करने उतरी थी. लेकिन युवा भारतीय टीम 4 रनों से मैच हार गई. डेब्यू मैच खेल रहे तिलक वर्मा को छोड़ दिया जाए तो किसी भी अन्य बल्लेबाज ने 25 रन का भी आंकड़ा नहीं छुआ था. वहीं, सूर्यकुमार यादव का खराब फार्म वनडे के बाद टी-20 में भी बरकार रहा. सूर्यकुमार पहले टी-20 मैच में महज 21 रन ही बना सके.

रोहित-कोहली की खलेगी कमी

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हो रहे टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. ऐसे में पहले मैच में ही दोनों खिलाड़ियों की साफ कमी खली. दोनों ही खिलाड़ी मैदान में युवा खिलाड़ियों में जोश भरते नजर आते हैं. लेकिन इस सीरीज में ये फायदा भी युवा खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा. क्योंकि वो भारत लौट गए हैं.

हार्दिक पांड्या को खुद साबित करने का मौका

बता दें कि इस टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है. हार्दिक ने बतौर टी-20 कप्तान कुल 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 8 मुकाबलों में जीत मिली है. लेकिन हार्दिक की कप्तानी का असल में टेस्ट होना अभी बाकी है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ  उन्होंने अभी तक कप्तानी नहीं की है.

दूसरे टी-20 में ये हो सकता है प्लेइंग-11

भारतीय टीम : शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (C), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार        

Tags:

Latest Updates