बिहार में लागू करेंगे डोमिसाइल नीति –तेजस्वी यादव

|

Share:


बिहार में 2025 के अंत में चुनाव होने वाले हैं. राजद सत्ता में वापसी करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने युवाओं से बड़ा वादा कर दिया है.

तेजस्वी यादव ने क्या कहा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों से कई वादे किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में आरजेडी-महागठबंधन की सरकार बनेगी तो एक महीने में युवा आयोग बनाया जाएगा. राज्य में डोमिसाइल नीति लागू की जाएगी. इससे स्थानीय युवाओं को नौकरियों में तरजीह मिलेगी.

तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना के मिलर स्कूल में युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा युवा चौपाल को संबोधित करते हुए ये ऐलान किए. उन्होंने कहा कि जब बिहार में हमारी सरकार आएगी तो प्रतियोगिता परीक्षा के आवेदन लिए अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने का पैसा नहीं लगेगा. बल्कि परीक्षा केंद्र तक आने और जाने का भाड़ा भी सरकार की ओर से दिया जाएगा.

 

Tags:

Latest Updates