झारखंड में विधानसभा चुनाव की हलचल काफी तेज हो चुकी है. प्रत्याशी पूरे जोश के साथ अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं. लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है कुछ सीटों पर अब तक प्रत्याशी के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.राजधनवार विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष व राज्य के पहले सीएम बाबूलाल मरांडी को अपना उम्मीदवार बनाया है इसलिए यह सीट हॉट सीट की गिनती में आ गया है हालांकि अभी भी बाबूलाल मरांडी धनवार से विधायक हैं.एक बार फिर भाजपा ने इस सीट से बाबूलाल मरांडी को ही टिकट दे दिया है.
धनवार में त्रिकोणीय होगा मुकाबला
इंडिया गठबंधन की ओर से झामुमो ने धनवार से अपना प्रत्याशी उतारा है. झामुमो ने पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी को यहां से टिकट दिया है.आपको बता दें निजामुद्दीन जब बाबूलाल मरांडी की पार्टी जेविएम में थे तब ही धनवार से जीते थे.और अब निजामुद्दीन बाबूलाल मरांडी के खिलाफ ही चुनावी मैदान में होंगे. इंडिया गठबंधन से बगावती तेवर दिखाते हुए भाकपा माले ने भी धनवार से पूर्व विधायक राजकुमार यादव को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. अब धनवार में भी मुकाबल त्रिकोणीय होने वाला है. तीनों नेताओं के मैदान में रहने से धनवार में मुकाबला काफी रोचक और दिलचस्प हो जाएगा.
हालांकि झामुमो के निजामुद्दीन अंसारी को टिकट दिए जाने के बाद धनवार में भाजपा का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. बाबूलाल मरांडी से निजामुद्दीन और राजकुमार का मुकाबला थोड़ा टफ होने वाला है. यह क्षेत्र बाबूलाल का गृह क्षेत्र भी है. ऐसे में इस सीट को भाजपा हर हाल में फतेह करने का प्रयास करेगी.
धनवार से अन्नपूर्णा देवी को मिली थी बढ़त
बता दें धनवार सीट कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. यहां की सांसद केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी है. लोकसभा चुनाव के समय बाबूलाल मरांडी ने अन्नपूर्णा देवी के लिए प्रचार प्रसार किया था. ऐसे में अब सांसद अन्नपूर्णा देवी की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. इस बार हुए लोकसभा चुनाव के दौरान धनवार क्षेत्र से भाजपा की अन्नपूर्णा देवी को 1,17,425 मत मिले थे. जबकि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी भाकपा माले के विनोद सिंह को 73,338 मत मिले थे. यहां अन्नपूर्णा लगभग 44 हजार वोट से आगे रही. लोकसभा चुनाव के ये नतीजे विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी को बढ़त दिलाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
2019 के चुनाव की बात करें तो उस वक्त बाबूलाल मरांडी जेवीएम के केंद्रीय अध्यक्ष थे और जेवीएम की टिकट पर यहां से चुनाव लड़े थे. 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल मरांडी को 52,352 मत मिले थे. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के लक्ष्मण प्रसाद सिंह को 34,802 मत मिले थे. वहीं 2014 में जीत दर्ज करने वाले भाकपा माले नेता राजकुमार यादव तीसरे स्थान पर रहे थे. इस चुनाव में राजकुमार को 32,245 वोट मिले थे. चौथे स्थान पर निर्दलीय अनूप कुमार सोंथालिया रहे थे, जिन्हें 22624 वोट मिले थे. जबकि झामुमो की टिकट पर लड़े निजामुद्दीन अंसारी एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद दानिश से भी नीचे रहे थे.एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद दानिश 15,416 वोट लाकर पांचवें स्थान तो जेएमएम के निजामुद्दीन को 14,432 वोट मिले थे.