अभिषेक स्वर्णकार

लव मैरिज के बाद दूसरा इश्क, पत्नी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर किया पति का कत्ल; प्लास्टिक ड्रम में चुनवा दी लाश

|

Share:


यूपी के मेरठ में बुधवार को हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी. इतना ही शव के कई टुकड़े भी कर दिए.

यहां मामला तब उजागर हुआ जब एक घर में जमा हुआ सीमेंट से भरा प्लास्टिक के ड्रम में लाश के टुकड़े मिले है.  जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गई है.

पत्नी और बॉयफ्रेंड गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बरामद किए गए लाश के टुकड़े मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत के रूप में हुई है. वहीं इस मामले में मृतक शख्स की पत्नी ओर उसके बॉयफ्रेंड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधिक्षक आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मर्चेंट नेवी में काम करने वाले सौरभ राजपू नाम का शख्स 4 मार्च  को घर आया था और तब से लापता था. शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पूछताथ के लिए बुलाया गया.

पूछताथ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव के टुकड़े किए और टुकड़ों को प्लास्टिक के ड्रम में रखा. इसके बाद उसमें सीमेंट घोल दिया.

पुलिस ने ड्रम को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया

वहीं अब इस घटना का खुलासा होने के बाद ड्रम को खोलने की काफी कोशिश की. लेकिन करीब 2 घंटे के प्रयास के बाद भी जब ड्रम नहीं खुला तो पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है.

पोस्टमार्टम हाउस में ड्रम को काटकर शव को बाहर निकाला गया. ड्रम में सीमेंट ठोस हो जाने की वजह से लाश भी जम गई थी.

2016 में सौरभ राजपूत ने मुस्कान से की थी लव मैरिज

मृतक सौरभ राजपूत की पोस्टिंग इस वक्त लंदन में थी. उस घर में वह पत्नी और पांच साल की बेटी के साथ रहता था. कुछ दिन पहले ही वह लंदन से मेरठ वापस लौटकर आया था. उसने 2016 में लव मैरिज की थी और उसके बाद उसका अपने परिजनों से विवाद चल रहा था

Tags:

Latest Updates