निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने क्यों कहा कि उनका मुकाबला ओवैसी है, न कि प्रदीप यादव से

,

Share:

निवर्तमान सांसद और भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे का ओवैसी से लगाव खत्म करने का नाम नहीं ले रहा है। उनके बयानों से पता चल रहा है कि दोनों में खासा प्यार है। उन्होंने नामांकन के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि उनका मुकाबला एआईएमआईएम के उम्मीदवार से है, जबकि इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को गंभीरता पूर्वक लेने की आवश्यकता नहीं है।

एआईएमआईएम ने बसपा प्रत्याशी को समर्थन दिया

इसके साथ ही, एआईएमआईएम ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है। इस निर्णय के पीछे की वजह है कि गोड्डा सर्वाधिक मुस्लिम मतदाता वाला क्षेत्र है, जिससे यह सीधा लाभ भाजपा को हो सकता था।

निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा का आगमन

इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा के आने से नया कोण बन सकता है। यहाँ तक कि उनकी वोट की हिस्सेदारी पर भी इसका प्रभाव हो सकता है।

निशिकांत दुबे के बयान

निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर कहा है और अब उनका मुकाबला बसपा से होगा, क्योंकि एआईएमआईएम ने बसपा को समर्थन दे दिया है।

इस तरह के बयान जाहिर सी बात है राजनितिक है. गोड्डा लोकसभा सीट पर दो मुख्या उम्मीदवार भाजपा के निशिकांत दुबे और कांग्रेस के प्रदीप यादव हैं। लेकिन शुरू से ही निशिकांत दुबे यह सन्देश देने की कोशिश में हैं कि उनके और प्रदीप यादव का बिच कोई टक्कर या मुकाबला ही नहीं है।

आपको निशिकांत दुबे का वो बयान भी याद होगा कि निशिकांत दुबे ने कहा था कि, इंडिया गठबंधन यदि प्रदीप यादव को टिकट देती है तो वह चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगे।

निर्वाचन का नया दृष्टिकोण

इस चुनाव में नया दृष्टिकोण बन रहा है और निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक आनंद झा की भूमिका महत्वपूर्ण हो सकती है। यह चुनाव एक रोमांचक और उत्तेजक मुकाबला बन रहा है।

Tags:

Latest Updates