क्या है घिबली ट्रेंड? जिसने सोशल मीडिया पर मचा दिया है बवाल

|

Share:


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हो गया है. लोग अपनी तस्वीरों को एनीमेशन में बदल रहे हैं.

आपको ये भी पता चल ही गया होगा कि ये तस्वीरें AI से बनाई जा रही हैं. जो की Studio Ghibli जैसी एनिमेशन स्टाइल में है, कई लोगों के जहन में ये सवाल कोंधा होगा कि आखिर घिबली है क्या, आज हम आपको बताते हैं ये है क्या कैसे आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

दरअसल, AI ChatGPT ने हाल ही में एक बड़ा अपडेट किया है. अब यह इमेज जनरेट कर सकता है. यूजर्स इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और खासकर Studio Ghibli जैसी एनीमेशन स्टाइल को रीक्रिएट कर रहे हैं.

किसने बनाया स्टूडियो घिबली?

बता दें कि Studio Ghibli एक जापानी एनीमेशन स्टूडियो है, जिसे 1985 में मियाजाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुज़ुकी ने मिलकर शुरू किया था.

Ghibli नाम इटालियन शब्द से आया है, जिसका मतलब है सहारा रेगिस्तान की गर्म हवा. यह नाम मियाजाकी के इटली और विमानों के प्रेम से प्रेरित था.

बता दें कि हायाओ मियाजाकी जापान के मशहूर एनीमेशन डायरेक्टर और Studio Ghibli के को-फाउंडर हैं. उन्हें “एशिया के वॉल्ट डिज़्नी” कहा जाता है

Tags:

Latest Updates