हेमंत सोरेन ने आज राजभवन में मंत्रिपद की शपथ लेने वाले नये मंत्रियों को शुभकामना देते हुये बड़ा ऐलान कर दिया.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शपथ लेने वाले नये मंत्रियों को बधाई और शुभकामना दी.
उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर पर शपथ ग्रहण समारोह की तस्वीरें साझा करते हुये लिखा कि अबुआ सरकार के मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के लिए सभी माननीय मंत्रियों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार.
झारखंड के वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा कर सोना झारखंड का निर्माण हमें मिलकर करना है. जय झारखंड.
अबुआ सरकार के मंत्रिपरिषद की शपथ लेने के लिए सभी माननीय मंत्रियों को बहुत-बहुत बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।
झारखण्ड के वीर पुरुखों के सपनों और राज्यवासियों के आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा कर सोना झारखण्ड का निर्माण हमें मिलकर करना है।
जय झारखण्ड!
जय जय झारखण्ड! pic.twitter.com/QoIMgOPoq4— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) December 5, 2024
नतीजों के 12 दिन बाद हुआ मंत्रिमंडल विस्तार
हालिया विधानसभा चुनाव के नतीजों के पूरे 12 दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन हुआ है.
हालांकि, हेमंत सोरेन ने 28 नवंबर को ही मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य समारोह में सीएम पद की शपथ ली थी.
इसके बाद सप्ताह भर के गहन चिंतन-मंथन के बाद आखिरकार मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया.
हेमंत कैबिनेट में झामुमो कोटे से 6, कांग्रेस से 4 और आरजेडी से 1 मंत्री ने शपथ ली.
भाकपा (माले) ने सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला किया है.
इन चुनावों में झामुमो ने 34, कांग्रेस ने 16, आरजेडी ने 4 और भाकपा (माले) ने 2 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है.
बीजेपी को 21, आजसू को 1, लोजपा को 1 और जेएलकेएम को 1 सीट पर जीत मिली.
किस पार्टी से कितने विधायकों को मिला मंत्रिपद
हेमंत कैबिनेट में झामुमो से दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, योगेंद्र प्रसाद महतो, हफीजुल हसन अंसारी, चमरा लिंडा और सुदिव्य कुमार सोनू ने मंत्रिपद की शपथ ली.
कांग्रेस खेमे से शिल्पी नेहा तिर्की, दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी औऱ राधाकृष्ण किशोर मंत्री बने हैं.
आरजेडी कोटे से संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया गया है. इ
स मंत्रिमंडल में प्रमंडलीय प्रतिनिधित्व, जाति-संप्रदाय वाला समीकरण और महिला भागीदारी को ध्यान में रखा गया है.
दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन दोबारा मंत्री बने हैं.
शिल्पी नेहा तिर्की पहली बार मंत्री बनी हैं. चमरा लिंडा को भी पहली बार मौका मिला है.