जी-20 के सफल आयोजन पर एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को क्या कहा? देखिए

,

Share:

भारत की अध्यक्षता में G-20 समिट 2023 सफलतापूर्वक संपन्न हो चुका है. भारत के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने अंतिम सत्र को संबोधित किया. समापन संबोधन के बाद पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा को G20 की अध्यक्षता सौंप दी. वहीं, अब जी-20 के संपन्न होने के बाद बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान ने ट्वीट कर पीएम मोदी को बधाई दी है.

शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा “भारत की G20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए नरेंद्र मोदी जी को बधाई. जी-20 ने हर भारतीय के दिल में सम्मान और गौरव की भावना पैदा की है. सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे. एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य.”

ये नेता पहुंचे थे भारत

  1. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे.
  2. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे.
  3. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भी जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे.
  4. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भी जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत पहुंचे थे.
  5. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जी-20 में हिस्सा लेने के लिए भारत नहीं आएंगे, उसकी जगह पर प्रधानमंत्री ली क्‍यांग भारत पहुंचेंगी.

Tags:

Latest Updates