चाईबासा में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, 5-5 किलो के दो IED बम बरामद

,

|

Share:


चाईबासा में आज फिर से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है. सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से पांच-पांच किलो का दो आईईडी बम बरामद किया है.

बता दें कि छोटानागरा थाना क्षेत्र के वनग्राम डिकू पोंगा और हथना बेरा के बीच के पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों दो IED बम को बरामद किया.

जानकारी के मुताबिक दोनों आईईडी बम को बम निरोधक दस्ते की मदद से जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आईईडी बम को नक्सलियों ने जंगल में लगाया था. हालांकि उनके मंसूबे पर पुलिस ने पानी फेर दिया.

वहीं जिले के एसपी ने जानकारी दी है कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है. आगे भी इसी तरह ऑपरेशन चलता रहेगा.

Tags:

Latest Updates