झारखंड के लोगों को एक बार फिर से गर्मी सताने वाली है.
राज्य में लगातार चार दिनों से हो रही बारिश और ओलावृष्टि के बाद 5 डिग्री तक तापमान गिर गया है. वहीं आज से आसमान साफ रहने वाला है. इसके बाद तापमान में बढ़ोत्तरी होगी.
40 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिनों में फिर से गर्मी बढ़ेगी. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में चार दिनों की गर्मी से राहत के बाद फिर गर्मी लोगों को परेशान करने वाली है.
आज इन जिलों में होगी बारिश!
मौसम विज्ञान केंद्र के जारी पूर्वानुमान के मुताबित आज संथाल परगना के 6 जिलों और कोल्हान प्रमंडल के 4 जिलों में कहीं कहीं वज्रपात के साथ 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है.
विभाग ने इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं राज्य के अन्य हिस्सो में हल्की फुल्की बारिश के बाद आसमान साफ हो जाएगा. दोपहर बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
12 जिलों आज से बनेगी उमस की स्थिति
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार रविवार को कोल्हान और संथाल परगना में तेज हवाओं के साथ गर्जन, वज्रपात और बारिश हो सकती है.साथ ही आज से 12 से अधिक जिलों में उमस की स्थिति बन सकती है