Ranchi : झारखंड में बंगाल की खाड़ी में आए साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर देखने को मिल रहा है. इस वजह से राज्य के दक्षिणी हिस्से में रोज हल्की बारिश हो रही है. वहीं कुछ जिलों में सुबह सुबह कोहरा देखने को मिला.
मौसम विभाग की माने तो अगल तीन से चार दिनों तक इसी तरह के मौसम रहने के अनुमान है. इस दौरान आसमान में बादल छाए रहने और दोपहर के बाद हल्की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.
वहीं इस वजह से गुलाबी ठंड की भी दस्तक हो जाएगी. हालांकि रांची समेत कई जिलों में ठंड दस्तक दे चुका है, पिछले दो दिनों से इन जलों में कोहरा देखने को भी मिल रहा है.
विभाग के मुताबिक आज रांची लोहरदगा, गुमला, खूंटी, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम सरायकेला खरसावां में हल्की बारिश के साथ वज्रपात गिरने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
इस दौरानन अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है.