Ranchi : झारखंड से अब मानसून की विदाई हो चुकी है. झारखंड में मानसून सामान्य रहा और केवल एक फीसदी कम बारिश हुई. अब राज्य में बारिश नहीं होगी, हालांकि दक्षिणी भागों में कहीं कहीं हल्की फुल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की मुताबिक राज्य में मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन देश के दक्षिणी राज्य में मानसून अभी कायम है. इस लिहाज से राज्य में अगले चार दिनों के दौरान कोल्हान के जिनों समेत सिमडेगा में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है.
नम हवा आने से मौसम में बदलाव होगा. इसमें पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला- खरसांवा औऱ सिमडेगा में हल्के बादल छा सकते है. इससे न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी कमी आएगी. राज्य में न्यूनतम तापमान अभी सामान्य के करीब है. जबकि पिछले 24 घंटों की तुलना में न्यूनत तापमान में एक से दो डिग्री की कमी है.