राजधानी रांची में बदला मौसम, गरज के साथ हुई बारिश

|

Share:


झारखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. राजधानी रांची में आज 22 फरवरी को दोपहर करीब एक बजकर 45 मिनट में भी गरज के साथ हल्की बारिश  हुई. 10 मिनट की बारिश के बाद हवा में कनकनी बढ़ गयी है. इससे पहले शुक्रवार को तो मौसम साफ था. हालांकि गुरुवार को अहले सुबह करीब 45 मिनट तक जोरदार बारिश हुई थी.

मौसम विभाग का था पुर्वानुमान

बता दें कि मौसम विभाग ने कल ही झारखंड के 21 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, वज्रपात और बिजली गिरने की संभावना जतायी थी. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया था.रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 22 फरवरी को राज्य के कुछ जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश-वज्रपात होने की संभावना जतायी गयी थी.  इसको लेकर ऑरेज अलर्ट जारी किया गया है.जबकि कुछ जिलों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश-वज्रपात होने का अनुमान था. इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया था.

 

 

Tags:

Latest Updates