गिरिडीह जिले में दो पक्षों के बीच फिर से झड़प हुई है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव है. वहीं अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है.
इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है.
https://x.com/yourBabulal/status/1906982851809329258
बाबूलाल मरांडी ने लिखा है कि कोडरमा में कलश यात्रा के दौरान महिलाओं पर और गिरिडीह में रामनवमी का भजन बजाने के दौरान समुदाय विशेष द्वारा पथराव किए जाने की सूचना है.
“महिलाओं पर पथराव की घटना निंदनीय”
आगे लिखा कलश यात्रा के दौरान महिलाओं पर पथराव की घटना न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि राज्य सरकार और प्रशासन की पूरी तरह से विफलता का स्पष्ट प्रमाण भी है. यह कितना शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है कि देवियों की उपासना से जुड़ी एक पवित्र यात्रा में शामिल माताओं-बहनों को सुरक्षा तक नहीं मिल पाती!
जब पुलिसकर्मियों द्वारा शांति की अपील करने पर सरकार द्वारा उन्हें दंडित किया जाएगा, तो उपद्रवियों के हौसले बुलंद होना स्वाभाविक है.
“झारखंड में बंगाल से भी स्थिति बदतर हो रही है”
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा आज झारखंड में स्थिति इतनी भयावह हो चुकी है कि हिंदू समाज अपने ही त्योहारों को शांतिपूर्वक नहीं मना सकता. बंगाल में जिस प्रकार से हिंदू पर्वों को निशाना बनाया जाता है, उससे भी बदतर हालात अब झारखंड में बनते जा रहे हैं.
हेमंत जी, हिंदू समाज के धैर्य की कठोर परीक्षा लेना बंद करिए. पत्थरबाजों पर सख्त कारवाई कर उदाहरण प्रस्तुत करिए ताकि सभी पर्व त्योहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सकें.
गौरतलब है कि सोमवार शाम को दो पक्षों के बीच विवाद हुआ जिसके बाद माहौल को खराब करने का प्रयास किया गया. कुछ लोग इसे दूसरे ही रंग देने में जुट गए. इस दौरान पथराव भी किया गया. हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन मौके पर एक्टिव हो गई.
और नगर थाना पुलिस के साथ मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंच और उलझ रहे लोगों को खदेड़ा. फिर पुलिस के सख्त रुख के बाद स्थिति सामान्य हुई.
घटना के बाद सभी अधिकारी घटना स्थल पहुंचे
वहीं इस पूरे घटना की जानकारी मिलते ही डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार ने तुरंत ही सभी अधिकारियों को धरियाडीह पहुंचने का निर्देश दिया गया.
निर्देश मिलते ही क्षेत्र में विधि व्यवस्था को लेकर भ्रमण कर रहे एसडीएम श्रीकांत विस्पुते, डीएसपी मुख्यालय नीरज कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचम्बा इंस्पेक्टर मंटू कुमार, पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के साथ कई अधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे.
उपद्रवियों की खोज जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटनास्थल पर अधिकारियों के पहुंचते ही उपद्रवियों की खोज भी शुरू कर दी गई. वहीं लोगों को शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की गई.
दूसरी तरफ जवानों को धरियाडीह के गलियों में तैनाता करवाया गया है. जबकि आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने का काम भी किया जा रहा है.