देवघर में कटहल तोड़ने को लेकर हुआ विवाद, तीन थानों की पुलिस को आना पड़ा

,

|

Share:


देवघर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां कटहल तोड़ने को लेकर दो पक्षों में भारी विवाद हो गया. बात इतनी बिगड़ गई की मारमीट तक नौबत आ गई.

जानकारी के अनुसार मोहनपुर थाना अंतर्गत हाड़ोडीह और रघुनाथपुर गांव में बीते बुधवार को कटहल तोड़ने को लेकर विवाद हो गया जिसमें 16 लोग घायल हो गए.

विवाद कैसे हुआ शुरू?

घटना के बारे बताया जा रहा है कि रघुनाथपुर गांव के निवासी दो युवक नशे में हाड़ोडीह गांव पहुंचे. घर के बाहर काम कर रहे राजेंद्र महतो से एक किराना दुकान के बारे में पूछा.

दोनों दोपहर दुकान बंद होने पर राजेंद्र के पास पहुंचे और दुकान बंद होने का कारण पूछा. इसी दौरान दोनों युवक राजेंद्र के घर के पास पेड़ से कटहल तोड़ने लगे. जब कटहल तोड़ने से मना किया तो बात बढ़ गई और देखते ही देखते मारमीट शुरू हो गई.

दोनों ओर से चलाए गए पत्थर

वहीं दोनों युवकों ने फोन कर मामले की जानकारी अन्य लोगों की दी. सूचना पर रघुनाथपुर के कई ग्रामीण वहां पहुंच गए और अचानक ईंट- पत्थर चलाने लगे.

इस पत्थरबाजी में हाड़ोडीह गांव के निवासी विनोद यादव, नरेश यादव , प्रभु यादव, धनकेश्वर महतो, अरविंद कुमार, प्रतिमा देवी, दिलीप यादव, मनोज यादव और बालेश्वर महतो गंभीर रूप से जख्मी हो गए.. वहीं दूसरे पक्ष की ओर से मो. गुलफान अंसारी भी जख्मी हो गए.

मामले को शांत कराने  तीन थानों की पुलिस को आना पड़ा

बात इतनी बढ़ गई  कि मामले  को सुलाझाने के लिए पंचायत बैठाई गई. साथ ही मामले को शांत कराने के लिए देवघर विधायक सुरेश पासवान, मोनहपुर के बीडीओ संतोष कुमार चौधरी, सदर इंस्पेक्टर केएन झा और तीन थानों की पुलिस को पहुंचना पड़ गया. जिसके बाद पूरे मामले को शांत कराया गया.

Tags:

Latest Updates