बकरी चोर के शक में ग्रामीणों ने युवक को पीटा, अस्पताल ले जाने के क्रम में हुई मौत

,

|

Share:


लातेहार जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां सदर थाना इलाके के पास के गांव में बकरी चोरी की शक में ग्रामीणों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है. पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

बताया जा रहा है मृतक  की पहचान मध्यप्रदेश के दांतिया निवासी 40 वर्षीय सलीम खान के रूप में की गई. वह गोवा गांव में ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था.

वहीं घटना को लेकर थानेदार दुलड़ चौड़े ने बताया कि शुरूआती जांच में यह पता चला है कि सलीम शराबी था. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. इस घटना के बारे में बात करते हुए मृतक के भाई ने बताया कि वो बकरी चोरी करने नहीं, बल्कि शराब पीने गया था.

सलीम खान तीन महीने पहले दांतिया से गोवा गांव परिजनों के साथ मजदूरी करने आया था. वह यहां गोविंद सिंह के ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था. आरोप के मुताबिक शुक्रवार को सलीम गोवा गांव के देवकी सिंह, विनोद सिंह,  अमरेश सिंह समेत अन्य लोगों के घर में घुसकर बकरी चोरी करने की कोशिश कर रहा था.

जैसे ही इसके बारे में गांव वालों को पता चला वे सभी शोर मचाना शुरू कर दिए.जिसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए और सलीम को पकड़कर पीटने लगे, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल  हो गया.

रास्ते में ही सलीम ने तोड़ा दम

वहीं घटना की सूचना भट्ठे मालिक गोविंद सिंह को दी. गोविंद सिंह ने इसकी सूचना सदर थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े गांव पहुंचे और सलीम को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल ले जाने लगे. लेकिन रास्ते में ही सलीम की मौत हो गई.

Tags:

Latest Updates