पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर पति को पिलाया, हालत नाजुक; बहन ने मांगा न्याय

|

Share:


मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड के बाद यूपी से एक और मामला सामने आया है. जो काफी हैरान करने वाला है.

दरअसल, यूपी के मुजफ्फरनगर के भंगेला गांव में एक महिला ने अपने पति की कॉफी में जहर मिलाकर उसे मारने की कोशिश की. फिलहाल पति को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है.

वहीं पीड़ित की बहन ने अपनी भाभी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है और मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी है.

पीड़ित की बहन मीनाक्षी का कहना है कि उसके भाई अनुज की शादी दो साल पहले हुई है. लड़की फर्रुखाबाद की रहने वाली  जिसका नाम शन्नो था. उसका दावा है कि शादी के बाद ही शन्नों, अनुज और उसके पूरे परिवार को परेशान कर रही थी. दोनों के बीच हमेशा झगड़े भी होते थे.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले अनुज की हत्या की इरादे से शन्नो ने पति की कॉफी में जहर मिलाया . अनुज जैसे ही कॉफी पी,उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तुरंत मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसने जहर खाया है.

फिलहाल उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. वहीं अनुज की बहन ने शन्नो के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है.

Tags:

Latest Updates