गिरिडीह में बीच सड़क पर धू-धूकर जलने लगे दो कंटेनर, बाल-बाल बचे चालक और उपचालक

,

|

Share:


गिरिडीह जिले में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना के बाद गाड़ी में आग लग गई. जिसमें बीच सड़क पर दो कंटेनर धू-धूकर जल गए. घटना बगोदर थाना क्षेत्र के डोरियो गांव के समीप एनएच-19 पर रविवार अहले सुबह करीब 3:00 बजे की है.

कैसे हुई घटना?

इस घटना की जानकारी बगोदर थाना प्रभारी अंजन कुमार ने दी है.थाना प्रभारी ने बताया कि कोलकाता से दिल्ली की ओर आइसक्रीम लेकर जा रहा एक फ्रीजर कंटेनर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गया.

इस टक्कर के कारण कंटेनर का डीजल टैंक फट गया. जिससे उसमें आग लग गई. वहीं ढलाननुमा सड़क होने के कारण थोड़ी ही देर में आग फैलते हुए आगे खड़ी एक अन्य कंटेनर तक पहुंच गई. जिससे दूसरा कंटेनर भी आग की चपेट में आ गया और देखते ही देखते दोनों वाहन बीच सड़क पर धू-धू कर जलने लगे.

दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी बगोदर थाना को दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अंजन कुमार के नेतृत्व में बगोदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. पुलिस ने तुरंत अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी.पुलिस ने तत्काल एनएचआई के पानी टैंकर मंगवाकर आग बुझाने का प्रयास किया. उ

सके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सुबह 8:00 बजे तक आग पूरी तरह बुझा दी गई थी, लेकिन तब तक एक वाहन पूरी तरह जल गया था, जबकि दूसरे वाहन का कुछ हिस्सा जल चुका था.

हादसे में जल चुके वाहन में एक फ्रीजर कंटेनर था, जिसमें आइसक्रीम लोड थी, जबकि दूसरे कंटेनर में शराब की खाली बोतलें रखी थीं. हालांकि कनटेनरों में मौजूद चालक और उपचालक बिल्कुल सुरक्षित है. इन्हें किसी तरह से नुकसान नहीं हुआ है.

Tags:

Latest Updates