चाईबासा के छोटानगरा थानाक्षेत्र में आईडी के चपेट में आए शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल शहीद को रविवार को श्रद्धांजलि दी गई. उन्हें 193 बटालियन के इस बहादुर सब इंस्पेक्टर को सीआरपीएफ कैंप 133 में श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल संतोष गंगवार डीजीपी , एडीजी रांची डीसी सहित कई बड़े अधिकारी और जवान उपस्थित थे. सभी ने शहीद जवान की शहादत को सलाम किया और श्रद्धांजलि दी.
सीएम हेमंत सोरेन ने एक्स पर तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि रांची में धुर्वा स्थित 133 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय पहुंचकर शहीद सीआरपीएफ जवान सुनील कुमार मंडल को श्रद्धांजलि दी.
https://x.com/HemantSorenJMM/status/1903683533991813487
मरांग बुरू दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकसंतप्त परिवार को दुख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे.
गौरतलब है कि शुक्रवार को चाईबासा के छोटानगरा थानाक्षेत्र में आईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 2 जवान घायल हुए थे. जिन्हें इलाज के लिए रांची रिम्स भेजा गया था. लेकिन बीते कल CRPF जवान सुनील कुमार मंडल की इलाज के दौरान निधन हो गया.