चतरा जिलें में एक शख़्स की रातो रात किस्मत बदल गई वह एक दिन में ही करोड़पति बन गया.
दरअलसल, शख़्स ने ड्रीम इलेवन के माध्यम से तीन करोड़ की राशि जीती है.
49 रुपये से तीन करोड़ जीता
मिली जानकारी के मुताबिक शख़्स ने महज 49 रुपये से तीन करोड़ रुपये जीते हैं. अब यह चर्चा का विषय बना हुआ है. घर में खुशी का माहौल है. शख़्स को रिश्तेदार बधाईयां दे रहे हैं.
पेश से शाहिद है दर्जी
शख़्स का नाम शाहिद है. वो पेशे से दर्जी है. शाहिद ने करोड़ों रुपये जीतने की खुशी जाहिर की, लेकिन लोगों को आगाह भी किया कि ये जोखिमभरा खेल है. सोच समझकर ही इस खेल को खेलें. नहीं तो भारी नुकसान हो सकता है.
बता दें कि शाहिद ने इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल (IPL) के पांचवे मुकाबले पंजाब किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच में शाहिद ने ड्रीम 11 पर अपनी टीम बनाकर किस्मत आजमायी और तीन करोड़ रुपये जीता.
शाहिद की बनाई चारों टीम ने जीता
शाहिद ने सारा खान नाम की आईडी से चार टीम बनाई और चारों टीम जीत गई. उसने पहली टीम में तीन करोड़, दूसरी टीम में 8500 रुपये तीसरे टीम में 5000 रुपये और चौथी टीम में 3500 रुपये जीतें. वहीं अब शाहिद के 49 रुपये लगाकर तीन करोड़ जीतने का मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.