झारखंड की राजधानी रांची के खलारी में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कैंप के सामने टीपीसी उग्रवादियों ने फायरिंग की.
घटना में सीसीएल कर्मी को गोली लगी है.
बताया जाता है कि है कि खलारी अंतर्गत चुरी माइंस के सामने सीआईएसएफ कैंप के सामने दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की गई जिसमें सीसीएल कर्मी प्रदीप साव घायल हो गए. उनके पैर में गोली लगी है.
घायल प्रदीप साव को इलाज किया जा रहा है. घटना सोमवार को तकरीबन 11 बजे की है. खलारी थाना प्रभारी को जैसे ही मामले की जानकारी मिली उन्होंने छानबीन शुरू कर दी है.
बाइक से आए थे अपराधी
बताया जाता है कि पल्सर बाइक से आए उग्रवादियों ने घटना को अंजाम दिया.
प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बाइक से पहुंचे 2 अपराधियों में से एक टीपीसी का ऋषिकेश था. उसने ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की.
बताया जाता है कि फायरिंग की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गयी.
प्रदीप साव वहीं खड़े थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उग्रवादियों ने प्रदीप साव से पहले कुछ पूछा और फिर पैर में गोली मार दी. उनको आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.