आज प्रकृति पर्व सरहुल पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. सरना स्थलों में पूजा के बाद दोपहर दो बजे से रांची के विभिन्न मौजा, अखड़ा और सरना स्थनों से शोभायात्रा निकाली जाएगी.
वहीं सरहुल की शोभायात्रा को लेकर आज रांची में करीब 10 घंटे बिजली कटोती की जाएगी.
बता दें कि दोपहर 1 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक बिजली बंद रहेगा.
वहीं इस संबंध में रांची विद्युत आपूर्ति अंचल के अधीक्षक अभियंता डीएन साहू के द्वारा सरहुल पर्व को लेकर गाइडलाइ जारी किया गया है.
अधीक्षक अभियंता की ओर से बिजली निगम के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के लिए जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी अलर्ट पर रहेंगे. अपने- अपने सरकारी और निजी मोबाइल को चालू रखेंगे ताकि समस्या की तुरंत सूचनी दी जा सके.
आगे उन्होंने यह भी कहा कि शोभायात्रा के समाप्त होते ही जांच कर बिजली की सप्लाई कर दी जाएगी.