आज से दर्शन के लिए खुलेंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, पहुंचे हजारों भक्त

|

Share:


प्रसिद्ध बद्रीनाथ धाम के कपाट आज यानी 27 अप्रैल की सुबह 7 बजकर 10  मिनट पर पूरे विधि विधान से भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे. बद्रीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. बद्रीनाथ धाम के साथ ही धाम में स्थित प्राचीन मंदिरों को भी गेंदा के फूलों से सजाया गया है.

मान्यता है कि बद्रीनाथ के दर्शन कर लेने के बाद लोगों को मोक्ष की प्राप्ति मिल जाती है. बद्रीनारायण मंदिर, भारतीय राज्य उत्तराखंड के चमोली जनपद में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित एक हिन्दू मन्दिर है. जहां हिंदू धर्म के देवता विष्णु के एक रूप “बद्रीनारायण” की पूजा की जाती है.

25 अप्रैल से खुले हैं केदारनाथ धाम के कपाट

वहीं, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम के दर्शन भक्तगण 25 अप्रैल, 2023 को सुबह 6:20 बजे से दर्शन कर रहे हैं. बता दें कि, केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है. जो हिन्दुओं का प्रसिद्ध मंदिर है.

उत्तराखंड में बसा हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित होने के साथ चार धाम और पंच केदार में से एक माना जाता है. यहां की ठंडी जलवायु के कारण यह मंदिर अप्रैल से नवंबर महीने के मध्‍य में दर्शन के लिए खुलता है. पत्‍थरों से बने इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण पाण्डवों के पौत्र महाराजा जन्मेजय ने कराया था.

Tags:

Latest Updates