बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले अब सभी दलों की ओर से जीत का दावा किया जा रहा है. इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी बिहार में एनडीए की एतिहासिक जीत का दावा कर दिया है. और साथ ही विपक्षी गठबंधन पर भी हमला बोला है.
चिराग पासवान ने क्या कहा
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए के पास नेता, नीति और अच्छी नीयत है, जबकि विपक्ष के पास न तो नेता और नेतृत्व है और न ही गठबंधन का स्वरूप बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार में हैं, गठबंधन को लेकर बाकी चीजों पर बातचीत होगी.
विपक्ष पर कसा तंज
चिराग पासवान ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के नेता एक-दूसरे के कार्यक्रम में भी नहीं जाते हैं. ऐसे में गठबंधन का क्या होगा, आप लोग समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में कांग्रेस कभी नहीं चाहेगी कि 70 सीट से कम मिले, उनको मिलना भी चाहिए क्योंकि वह राष्ट्रीय पार्टी है लेकिन आरजेडी कभी इसे स्वीकार करना नहीं चाहेगा. चिराग पासवान ने कहा कि एक तरफ विपक्ष है, जिसके पास न तो नेतृत्व है और न ही गठबंधन पर सहमति बन पा रही है और दूसरी तरफ एनडीए है, जिसके पास नेता-नेतृत्व और गठबंधन दलों में बेहतर समन्वय है. चिराग ने कहा कि इस बार एनडीए ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और फिर से सरकार बनेगी.