ईडी की रेड नहीं बल्कि राजनीतिक रेड है – मिथिलेश ठाकुर

|

Share:


Ranchi : मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने ईडी रेड पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह ईडी की रेड नहीं बल्कि राजनीतिक रेड है. निशाना कहां है यह समझा जा सकता.

ऐसी कार्रवाई को लेकर यूज टू हो गए है. जब ये लोग जनता की अदालत में फेल हो गए तो इस तरह से केंद्रीय एंजेसियों को लगाया जा रहा है, मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि ईडी अगर पूरी पारदर्शिता के साथ काम करती है, तो पूरा सहयोग मिलेगा. ईडी को कठपुतली नहीं बनना चाहिए. इशारों पर नहीं नाचना चाहिए.

” BJP में शामिल होने का बनाया जा रहा दबाव “

मिथिलेश ठाकुर ने दावा किया कि उनपर भाजपा में शामिल होने के लिए लंबे समय से दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फांसी पर चढ़ जाऊंगा पूरा खानदान जेल में सड़ जाएगी, लेकिन दबाव की राजनीति नहीं करूंगा.

आगे कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने अंतिम पंक्ति के लोगों तक हक अधिकार दिलाने का बीड़ा उठाया है. उसमें हमलोग भी सहयोगी है.

जब बिना किसी आरोप के राज्य के सीएम को पांच महीने तक जेल में रख सकते हैं तो साल दो साल हमलोग भी रहेंगे. मिथिलेश ठाकुर ने उक्त बातें मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा है.

गौरतलब है कि सोमवार अहले सुबह चाईबास स्थित मंत्री के आवास सहित कई ठिकानों पर ईडी ने दाबिश दी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी जल जीवन मिशन में कथित घोटाला के सिलसिले में यह छापेमारी की जा रही है.

Tags:

Latest Updates