MS Dhoni : रांची में कुछ इस तरह से समय बिता रहे हैं माही, विंटेज कारों का उठा रहें आनंद, देखें वीडियो  

|

Share:


महेंद्र सिंह धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में भारत को तीनों आईसीसी (ICC) ट्रॉफियां दिलाई हैं. लेकिन धोनी अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते हैं. फिलहाल धोनी सिर्फ आईपीएल में ही खेलते नजर आते हैं. इस साल आईपीएल के दौरान धोनी घुटने के चोट से जूझ रहे थे. आईपीएल खत्म होने के बाद धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी. वहीं, सर्जरी के बाद धोनी रांची में ही आराम कर रहे हैं या यूं कहें तो ‘रिहैब’ से गुजर रहे हैं. इस दौरान रांची की सड़कों पर धोनी कई बार अपनी विंटेज गांड़ियों की सवारी करते नजर आए. धोनी की वो वीडियो फैंस को काफी पसंद भी आ रही है.

धोनी गाड़ियों के हैं काफी शौकीन

धोनी की लोकप्रियता ना केवल भारत में है बल्कि पूरी दुनिया में उनकी फैन फ्लोइंग है. वहीं, धोनी के फैंस भलिभाती अवगत हैं कि धोनी गाड़ियों कितने शौकीन हैं. धोनी का रांची स्थित फार्म हाउस से एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें धोनी की कार और बाइक क्लेक्शन की एक झलक देखने को मिली थी. वहीं, धोनी रांची में फिलहाल उन गाड़ियों से सफर करते नजर आ रहे हैं.

हमरसे पहुंचे JSCA स्टेडियम

महेंद्र सिंह धोनी जब भी रांची में होते हैं तो वो अक्सर रांची स्थित जेएससीए (JSCA) स्टेडियम में समय बिताते हैं. धोनी फिटनेस के मद्देनजर JSCA के जिम में कई बार पसीना बहाते नजर आते हैं. तो कभी टेनिस खेलते लेकिन बीते मंगलवार को धोनी हमर से जेएससीए स्टेडियम पहुंचे, जिसका वीडियो खुब वायरल हो रहा है.

कुछ दिन पहले विंटेज कार में दिखे थे माही

बता दें कि बीते मंगलवार से पहले भी धोनी का एक वीडियो रांची के सड़कों से वायरल हुआ था. उस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद और शेयर किया था. उस वीडियो में माही साल 1980 के दशक की रोल्स रॉयस कार चलाते नजर आए थे. उस विंटेज कार को फैंस ने काफी पसंद किया था.

Tags:

Latest Updates