बॉलीवुड फिल्म ‘डॉन’ के दोनों भाग को फैंस ने खुब प्यार दिया था. लेकिन पिछले कई महीनों से ‘डॉन-3’ चर्चा में बना हुआ था. चर्चा का विषय था फिल्म के स्टारकास्ट को लेकर. खबर आ रही थी कि फिल्म डॉन-3 में शाहरुख खान दिखाई नहीं देंगे उनके जगह किसी और को फिल्म में शामिल किया जाएगा. अब इसका खुलासा हो गया है कि फिल्म में शाहरुख खान की जगह कौन लेगा.
शाहरुख की जगह लेंगे रणवीर सिंह
फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर ने डॉन-3 का एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो 1 मिनट 58 सेकेंड का है. इसमें डॉन के किरदार में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह दिखाई दे रहे हैं. लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में रणवीर सिंह अपने डायलॉग से सभी के दिलों में राज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद फैंस को अब इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.
पहले ये निभा चुके हैं मुख्य किरदार?
डॉन का पहला पार्ट साल 2006 में रिलीज हुआ था. इस फिल्म में डॉन’ के किरदार में शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा और बोमन ईरानी प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. इसस फिल्म को न्यूचैटेल इंटरनेशनल फैंटास्टिक फ़िल्म फेस्टिवल में पुरस्कार भी जीता था. साल 2006 के बाद फिल्म का सीक्वल 2011 में रिलीज़ हुआ था. डॉन का दूसरा पार्ट भी हिट साबित हुआ था. बता दें कि फरहान अख्तर के द्वारा निर्देशित डॉन साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की डॉन का रीमेक था.
रणवीर सिंह फिलहाल इसे कर रहे हैं एंजॉय
बता दें कि अभिनेता रणवीर सिंह फिलहाल ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की सक्सेस पार्टी एंजॉय कर रहे हैं. इस फिल्म के बाद रणवीर सिंह कई और फिल्मों में नजर आने वाले हैं. रणवीर सिंह की व्यस्थता को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘डॉन-3′ साल 2025 तक रिलीज हो सकती है.