बिहार दिवस

पीएम मोदी और सीएम नीतीश सहित इन नेताओं ने इस अंदाज में दी बिहार दिवस की शुभकामना

|

Share:


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार दिवस की शुभकामनाए दी. उन्होंने ऑफिशियल ट्विटर (एक्स) अकाउंट पर लिखा कि वीरों और महान विभूतियों की पावन धरती बिहार के अपने सभी भाई-बहनों को बिहार दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. भारतीय इतिहास को गौरवान्वित करने वाला हमारा यह प्रदेश आज अपनी विकास यात्रा के जिस महत्वपूर्ण दौर से गुजर रहा है, उसमें यहां के परिश्रमी और प्रतिभाशाली बिहारवासियों की अहम भागीदारी है. हमारी संस्कृति और परंपरा के केंद्र-बिंदु रहे अपने इस राज्य के चौतरफा विकास के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे.

 

गृहमंत्री अमित शाह ने भी बिहारवासियों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा है कि सभी बिहारवासियों को ‘बिहार दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं. ज्ञान, परंपरा और सांस्कृतिक विरासत की भूमि बिहार ने हमेशा देश को नेतृत्व और नई ऊर्जा प्रदान की है. इतिहास के गौरवशाली अध्यायों से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक, बिहार ने हर क्षेत्र में अपनी अमिट छाप छोड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में NDA सरकार बिहार को प्रगति, समृद्धि और आत्मनिर्भरता की नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रदेशवासियों की सुख, शांति और उन्नति की कामना करता हूं.

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिखा है कि बिहार दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार का इतिहास गौरवशाली है और हम वर्तमान में अपने निश्चय से बिहार का गौरवशाली भविष्य तैयार कर रहे हैं. विकसित बिहार के सपने को साकार करने में भागीदारी के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं. हम सब मिलकर बिहार के गौरव को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे.

 

राहुल गांधी ने बिहार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है कि बिहार की समृद्ध संस्कृति, सभ्यता, ज्ञान और कला ने सदियों से भारत का मान बढ़ाया है और दिशा दिखाई है. सभी प्रदेशवासियों को बिहार दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

राज्य में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बिहार दिवस की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि बिहार दिवस के अवसर पर आप सबों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार भारत के अस्तित्व का हिस्सा है, हमारी पहचान और हमारी जान है। बिहार विभिन्न धर्मों की उद्गमस्थली, महापुरुषों की जन्मस्थली, लोकतंत्र की जननी, वीरों की कर्मभूमि, गौरवशाली इतिहास, समृद्ध विरासत, ज्ञान, सद्भावना कर्म, संस्कृति और समता की पावन धरा है.
आज का दिन हमारे पुरखों के बलिदान, पराक्रम एवं योगदान को नमन करने के साथ-साथ उन्हें श्रद्धांजलि देने का सुअवसर प्रदान करता है. साथ ही यह हमें आत्म अवलोकन करने तथा नई रूप रेखा तैयार कर नए संकल्प, नयी ऊर्जा और स्फूर्ति से आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है.
आइये हम सब मिलकर आपसी विश्वास, प्रेम, भाईचारे, सामाजिक एवं धार्मिक सद्भाव के साथ बिहार की उन्नति, प्रगति, विकास और समृद्धि में निरंतर योगदान करते हुए बिहार के गौरव को आगे बढ़ाएं. सभी बिहार के गौरवशाली इतिहास, प्रगतिशील वर्तमान के साथ-साथ बिहार के सुनहरे भविष्य के लिए मिलकर कार्य करें. हम सब युवाओं ने मिलकर युवाओं की सबसे अधिक आबादी वाले बिहार का नवनिर्माण कर देश का सबसे विकसित प्रदेश बनाना है.

 

Tags:

Latest Updates