रांची सहित इन इलाकों में होगी बारिश,तपती गर्मी से मिलेगी राहत!

|

Share:


झारखंड में अभी से ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है.गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं. अब उनके लिए अच्छी खबर सामने आई है,बता दें झारखंड में कल यानी 17 मार्च को कई जगहों पर मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है और कई जिलों में बारिश होने की भी उम्मीद है.

इस दिन हो सकती है बारिश

मौसम केंद्र रांची के अनुसार राजधानी और आसपास के इलाकों में 17 मार्च को आसमान में आंशिक पर गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. सोमवार को राजधानी में तापमान 19 से 34℃ के बीच रहेगा.
18 मार्च को रांची और आसपास के इलाकों में आंशिक बादल बनने के बावजूद मौसम शुष्क रहेगा. 19-20 मार्च को रांची और आसपास के इलाकों में आसमान में सामान्यतः बादल बनने और हल्के दर्जे की वर्षा होने की संभावना है.

तीन जिलों में रहा सीवियर हीट वेव

वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड में मौसम शुष्क रहा है. राज्य में कहीं-कहीं हीट वेव तो कुछ स्थानों पर हीट वेव की स्थिति भी देखी गयी. जमशेदपुर, गढ़वा, गोड्डा में जहां हीट वेव जैसी स्थिति देखी गयी. वहीं चाईबासा, डालटनगंज, बोकारो में सीवियर हीट वेव की स्थिति का लोगों ने सामना किया.

Tags:

Latest Updates