चंदनकियारी में अमर बाउरी और उमाकांत रजक के बीच होगा मुकाबला,कौन मारेगा बाजी ?

|

Share:


झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 13 और 20 नवंबर को होने हैं. पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. जनता के बीच पहुंचकर अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं.

अमर बाउरी और उमाकांत रजक के बीच होगा मुकाबला

आज हम बात कर रहे हैं बोकारो जिला की चंदनक्यारी सीट पर इस बार मुकाबला काफी रोचक होने वाला है. चंदनक्यारी सीट से भाजपा ने मौजूदा विधायक और नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी को एक बार फिर मैदान में उतारा है.अमर बाउरी अपनी तीसरी बार मैदान में होंगे, अमर बाउरी 2014 और 2019 में इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं.वहीं एक बार फिर अमर बाउरी के खिलाफ चंदनक्यारी से कुछ दिनों पहले झामुमो में शामिल हुए उमाकांत रजक होंगे. 2019 के चुनाव में भी इन्हीं दोनों नेताओं के बीच मुख्य मुकाबला हुआ था, तब उमाकांत रजक आजसू प्रत्याशी थे. एनडीएम में गठबंधन नहीं होने के कारण झारखंड में भाजपा आजसू ने अपना अपना उम्मीदवार दिया था. उमाकांत रजक इस बार भी टिकट की आश में थे लेकिन चंदनक्यारी सीट भाजपा के खाते में जाने से उन्हें टिकट नहीं मिल पाया ,जिसके बाद उन्होंने बगावत कर झामुमो का दामन थाम लिया और झामुमो ने उन्हें चंदनक्यारी से अपना प्रत्याशी बनाया है.

किसका पलड़ा भारी ?

जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे जनता और प्रत्याशियों के मन में बेचैनी बढ़ती जा रही है.चंदनक्यारी सीट पर पिछले दो चुनावों के आंक़ड़े देखकर ये अनुमान लगाए जा सकते हैं कि यहां भाजपा का पलड़ा भारी है. भाजपा प्रत्याशी अमर बाउरी एक बार भाजपा और एक बार जेविएम पार्टी से चंदनक्यारी सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं उमाकांत रजक सिर्फ एक बार 2009 में इस सीट से विधायक चुने गए हैं वो भी आजसू पार्टी के टिकट से. वहीं झामुमो की बात करें तो झारखंड अलग राज्य बनने के बाद झामुमो ने एक बार 2005 में इस सीट से जीत हासिल की थी. 2009 के चुनाव में झामुमो चौथे स्थान पर रही था.2014 के चुनाव में चंदनक्यारी सीट पर झामुमो तीसरे नंबर पर थी.2019 में भी झामुमो तीसरे स्थान पर रही थी. और अब झामुमो से उमाकांत रजक चुनावी मैदान में होंगे.

दो टर्म विधायक हैं अमर बाउरी 

बीते दो चुनावों से अमर बाउरी चंदनक्यारी सीट से जीतते आ रहे हैं. 2014 के चुनाव में अमर बाउरी ने जेविएम के टिकट से चुनाव लड़ा था उन्हें 81925 वोट मिले थे वहीं उमाकांत रजक आजसू के सिंबल से चुनाव लड़े थे उन्हें मजह 47,761 वोटों मिले थे. 2019 के चुनाव में भी अमर बाउरी ने बाजी मारी था तब बाउरी को लगभग 68 हजार वोट मिले और उमाकांत रजक 58,528 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे थे.

अगर 2024 के चुनाव में भी ये आंकड़ें फिर से दुहराएं तो एक बार फिर अमर बाउरी चंदनक्यारी से बाजी मार जाएंगे .हालांकि अंतिम रिजल्ट क्या होगा ये तो 23 नवंबर को ही पता चलेगा.

Tags:

Latest Updates