मटन के लिए सगे भाई का मर्डर, हंसुए से रेता गला; हड़कंप

|

Share:


बिहार के गया जिले में मटन की खरीदारी पर बड़ा विवाद हो गया. बड़े भाई ने छोटे भाई की हसुए से गला रेत कर हत्या कर दी. दरअसल, मगध मेडिकल थाना के दुबहल गांव में लोग मटन की खरीदारी कर रहे थे. होली को लेकर खरीदने वालों की काफी भीड़ थी. इसी बीच शिव शंकर सिंह नाम का व्यक्ति अचानक आया और उसने मटन बेचने वाले से जल्दी से मटन देने को कहा. भीड़ के बीच मटन बेचने वाले शख्स ने शिव शंकर सिंह को थोड़ी देर रुकने को कहा. किंतु शिव शंकर सिंह को मटन लेने की जल्दबाजी थी.

बड़े भाई को समझाने आया था उमाशंकर सिंह

इसी बीच शिव शंकर ने वहां पर विवाद करना शुरू कर दिया और मटन की खरीददारी कर रहे लोगों को भगाना शुरू कर दिया. इस स्थिति के बीच शिव शंकर सिंह का छोटा भाई उमाशंकर सिंह बीच बचाव करने के लिए आया. उसने अपने बड़े भाई को समझाया, आवेश में बड़े भाई ने अचानक अपने हाथ में रहे हसुआ से छोटे भाई के गले पर वार कर दिया.

Tags:

Latest Updates