इंडी गठबंधन में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं, यह स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं का बेमेल है – BJP

, ,

Share:

RANCHI : लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान हो चुका है. लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टीयां अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसके साथ ही पक्ष और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. इसी कडी में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज सोशल मीडिया एक्स के पर एक वीडियो शेयर कर इंडिया अलायंस पर निशाना साधते उन्होंने लिखा है कि इंडी अलायंस में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं है. यह स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन है.

इसके आलावे वीडियो के अंत में लोगों से सवाल पूछते हुए कहा गया है कि क्या आपको लगता है कि ये अपने बीच दूल्हा चुन पाएंगे ?  प्रधानमंत्री कैसे चुनेंगे? इसके बाद खानदानी लूटेरों की कोशिश होगी बेकार, अबकी बार 400 पार का नारा दिया गया है.

बता दें कि भाजपा झारखंड में 13 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, तो वहीं इंडिया गठबंधन में अब भी उम्मीदवारों के लिए मंथन जारी है. हालांकि मीडिया रिर्पोट्सस से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस 7 सीटों पर इस बार चुनाव लड़ेगी तो वहीं झामुमो पांच सीटोंं पर. इसके अलावे वाम दल और राजद एक- एक सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Tags:

Latest Updates