बिहार बोर्ड में आज इंटर का रिजल्ट जारी किया गया.इंटर के तीनों संकायों में बेटियों ने ही बाजी मारी है. अब सरकार इन्हें पुरस्कृत करेगी और सभी टॉपरों को सरकार लखपति बनाने वाली है. बता दें बिहार के सरकार इन टॉपरों को लाखों रुपए नगद ईनाम के रुप में देने वाली है.
प्रिया जायसवाल ने किया टॉप
बता दें बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार विद्यालय के सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों का ऐलान किया है। इस दौरान तीनों स्ट्रीम(आट्स, कॉमर्स और साइंस) का रिजल्ट एक साथ जारी किया है। इस बार पश्चिम चंपारण से प्रिया जायसवाल ने साइंस में 484 लाकर BSEB में टॉप किया है।
लाखों रुपए मिलेंगे ईनाम में
जानकारी के अनुसार 1st रैंक को 2 लाख रुपए, 2nd रैंक को 1.5 लाख रुपए और 3rd रैंक को 1 लाख रुपए नगर ईनाम के रुप में दिए जाएंगे.