बिहार से एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. युवती ने अपने घर वालों से आईफोन की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर उसने ब्लेड से अपने हाथ के नस को काट लिया. उसे समय से अस्पताल ले जाया गया जिकसे कारण उसकी जान बच गई.
मुंगेर के जमालपुर का है मामला
बता दें मामला मुंगेर के मोहनपुर खलासी मोहल्ला जमालपुर का है. यहां रहने वाली एक लड़की ने अपने माता-पिता से एप्पल के फोन की डिमांड की। जो नहीं मिलने पर उसने ब्लेड से अपने दायां हाथ काट लिया। जिसके बाद उसे खून से लथपथ देख परिजनों ने उसे पहले जमालपुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया गया। घायल की पहचान खुशबू कुमारी के रूप में हुई है।
डॉक्टर ने क्या कहा
सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर रुपेश कुमार ने बताया कि युवती ने सिर्फ हाथ की पहली परत को काटा है। अगर नस पर चोट लगती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी। वर्तमान में उसका महिला वार्ड में इलाज चल रहा है।