विधायको के पाला बदलने से बिगड़ा झारखंड विधानसभा का समीकरण…

, ,

Share:

Ranchi : लोकसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो गया है. लेकिन इस लोकसभा चुनाव को लेकर नेताओं के दल बदल करने का दौर जारी है, और इस वजह से झारखंड विधानसभा का गणित बिगड़ गया है. बता दें कि साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव तक नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला और भी बढ़ सकता है. और यही हाल रहा तो साल के अंत तक विधानसभा की दलीय स्थिति में ओर बदलाव आ सकते है.

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद से ही राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के साथ- साथ प्रमुख विपक्षी दल यानी भाजपा को बड़ा झटका लगा है. अब तक दोनों ही पार्टियों के एक- एक विधायक ने पाला बदला है.

जामा से झामुमो विधायक सीता सोरेन ने 19 मार्च को झामुमो के सभी पदों से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया. तो वहीं मांडू से भाजपा विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने भी 20 मार्च को भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा. दोंनो ही विधायक लोकसभा चुनाव में अपने पुराने दलों को चुनौती देते नजर आएंगे.

बहरहाल, दोनों ही पार्टी के विधायको के पाला बदलने से विधायकों के आकंडे भी बदल गए है. भाजपा की बात करें तो 26 विधायकों की संख्या घट कर 24 हो गई है, जबकि झामुमो के विधायकों की संख्या 29 से घटकर 28 में आ गई है. ये भी अटकलें है कि विधानसभा चुनाव आते- आते कई और विधायक अपना खेमा बदल सकते है.

वहीं झामुमो के बागी तेवर से मशहूर बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम अपनी अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके है. हालांकि उनके भाजपा में शामिल होने की भी चर्चाएं भी चलती रहती है. लेकिन अब इसकी संभावना कम हो गई है. क्योंकि राजमहल सीट से भाजपा ने ताला मरांडी को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

दुसरी ओर यह भी अटकलें तेज है कि बिशनपुर से झामुमो विधायक चमरा लिंडा लोहरदगा संसदीय सीट पर निर्दलीय या फिर किसी अन्य पार्टी से चुनाव लड़ने की तैयारी में है. हालांकि कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

बहरहाल, लोकसभा चुनाव में इस बार राज्य के चार विधायक चुनाव लड़ रहे है. इनमें सीता सोरेन, जय प्रकाश भाई पलेट, मनीष जायसवाल और ढूल्लू महतो के नाम शामिल है. इनमें से तीन विधायक भाजपा की टिकट पर, जबकि कांग्रेस की टिकट पर एक विधायक चुनाव लड़ रहे है.

अब यह देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि झारखंड में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले और कितने विधायक अपना पाला बदलते है.

Tags:

Latest Updates