नक्सली

साथियों के एनकाउंटर से खौफजदा नक्सली, चाहते हैं युद्ध विराम; वार्ता का प्रस्ताव दिया

,

|

Share:


छत्तीसगढ़ में नक्सल रोधी अभियान में तेजी और बड़ी संख्या में भाकपा (माओवादी) सदस्यों के एनकाउंटर के बाद नक्सलियों ने युद्ध विराम की अपील की है.

नक्सल संगठनों का कहना है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं लेकिन केंद्र सरकार को तत्काल ऑपरेशन कागर को रोकना होगा.

भाकपा (माओवादी) का कहना है कि सरकार की ओर से सैन्य अभियान बंद होते ही वे तत्काल युद्ध विराम की घोषणा करेंगे. संगठन का कहना है कि नक्सल रोधी अभियान में हिंसक कार्रवाई हो रही है.

बड़ी संख्या में आम आदिवासी नागरिक मारे गए हैं.

महिला नक्सलियों को सामूहिक यौन हिंसा का सामना करना पड़ा है. तत्काल युद्ध विराम जरूरी है.

मध्य भारत में तत्काल युद्ध विराम की मांग
भाकपा (माओवादी) सगंठन ने मध्य भारत, मसलन छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में तत्काल युद्ध विराम की मांग की है.

गौरतलब है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ राज्य सरकारों के साथ मिलकर कागर नाम का ऑपरेशन लॉन्च किया है. संगठन का आरोप है कि इस ऑपरेशन के दौरान व्यापक हिंसा हुई है.

हत्या और सामूहिक गिरफ्तारियां की गई हैं.

संगठन ने मानवाधिकारों के उल्लंघन का भी आरोप लगाया है. दावा किया है कि ऑपरेशन कागर के तहत 400 से ज्यादा माओवादी नेता, कार्यकर्ता और आदिवासी नागरिक मारे गए हैं.

महिला नक्सलियों को सामूहिक यौन हिंसा का सामना करना पड़ा है.

आम नागरिकों को गिरफ्तार करके अवैध तरीके से हिरासत में रखा गया और यातना दी गई है.

माओवादी संगठन ने वार्ता के लिए रखी शर्तें
शांति वार्ता के लिए माओवादियों ने कुछ शर्तें रखी है.

मसलन, उग्रवाद प्रभावित आदिवासी इलाकों से तत्काल सुरक्षाबलों की वापसी हो. नई सैन्य तैनाती न हो. आंतकवाद विरोधी ऑपरेशन रोके जाएं. माओवादी संगठनों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि क्रांतिकारी आंदोलनों को दबाने के लिए आदिवासी समुदायों के खिलाफ नरसंहार किया जा रहा है.

नागरिक क्षेत्रों में सैन्य बल का इस्तेमाल किया जा रहा है.

माओवादी संगठन ने जनता से भी समर्थन मांगा है. साथ ही बुद्धिजीवियों, मानवाधिकार संगठनों, पत्रकारों, छात्रों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि वे सरकार पर बातचीत के लिए दबाव बनाएं.

इसके लिए राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है.

छत्तीसगढ़ में इस वर्ष मांगे गये तकरीबन 100 नक्सली
गौरतलब है कि इस साल जनवरी से अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 100 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है.

पिछले दिनों ही कांकेर और बीजापुर में मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में 30 नक्सलियों को मार गिराया गया.

इसके तुरंत बाद बीजापुर में महिला नक्सली रेणुका को मार गिराया. 2024 में 16 अलग-अलग मुठभेड़ में करीब 250 नक्सलियों को मार गिराया गया.

 

Tags:

Latest Updates