NTPC के मृत अधिकारी कुमार गौरव के परिवार को केंद्र सरकार देगी 3 करोड़ रुपये का मुआवजा

,

|

Share:


एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की हत्या के बाद केंद्र सरकार ने उनके परिवार के लिए मदद का हाथ बढ़ाया हैं. केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उनके परिवाक को आर्थिक मदद देने की बात कही है.

केंद्रीय मंत्री ने आर्थिक सहायत देने का किया ऐलान

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर मृतक के परिवार को कुल 3 करोड़ 10 लाख रुपये देने की बात कही है. साथ ही बच्चों की पढ़ाई और पत्नी को मासिक खर्च जैसी आर्थिक मदद दिलाने की बात कही है.

बता दें कि शनिवार को हजारीबाग के कटमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक के पास अपराधियों ने एनटीपीसी के वरीय पदाधिकारी कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी थी. गौरव एनटीपीसी के केरेडारी स्थित कार्यालय में काम करते थे. उनके हत्या पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की और विभाग द्वारा दिए जाने वाली आर्थिक सहायता के बारे में बताया.

जांच के लिए SIT का किया गया गठन

बता दें कि कुमार गौरव की हत्या की जांच के लिए हजारीबाग एसपी ने एसआईटी का गठन किया है और पूरे मामले की कार्रवाई की जा रही है. इसके अलावे डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर एटीएस की टीम हजारीबागं पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

नालंदा के रहने वाले थे कुमार गौरव

मृतक डीजीएम कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहनेवाले थे. वब करीब एक साल से केरेडरी माइंस प्रोजेक्ट में डिस्पैच और क्वालिटी टेस्ट के इंचार्ज थे. डीजीएम को गोली लगने के बाद चालक उन्हें हजारीबाग स्थित आरोग्य अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Tags:

Latest Updates