तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, झारखंड सरकार बनी तो हर साल एक करोड़ नौकरी देंगे

, ,

Share:

Ranchi : देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. झारखंड में भी चुनाव को लेकर पूरा माहौल बन चुका है. ऐसे में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने झारखंड के युवाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में पलामू में मतदान होना है. पलामू से राजद उम्मीदवार ममता भुइयां के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केन्द्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षों तक मोदी सरकार में कोई विकास का काम नहीं हुआ.

उन्होंने चुनावी सभा में कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो प्रत्येक वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार दी जाएगी. एलपीजी सिलेंडर 500 में मिलेगा, प्रत्येक महिला को हर वर्ष एक लाख रुपए दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र और संविधान बचाने का यह चुनाव है. तेजस्वी ने ममता भुइयां के पक्ष में लोगों को मतदान करने की अपील की.

पलामू में हुसैनाबाद के कर्पूरी मैदान में तेजस्वी यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी 17 महीने की सरकार में बिहार के 5 लाख युवाओं को नौकरी दी है. अगर इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो हर साल एक करोड़ युवाओं को नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना बंद कर पुरानी व्यवस्था के तहत सेना में बहाली की जाएगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी का समय समाप्त हो गया है. इस बार उनका जाना तय है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के दस वर्षों के शासनकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ के सहारे राज किया है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कोई भी वादा आज तक पूरा नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 2014 में गरीबी और बेरोजगारी के मुद्दे पर पूर्ण बहुमत की सरकार हासिल की थी. मगर अपना एक भी वादा वे पूरा नहीं कर पाए.

Tags:

Latest Updates