चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में टीम इंडिया को मिला 265 रन का लक्ष्य

|

Share:


चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 265 रनों का लक्ष्य दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 264 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय पारी खेली. भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए.

वरुण चक्रवर्ती ने 2 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए.

स्टीव स्मिथ और कैरी का अर्धशतक
यूएई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उन्होंने 4 के टोटल स्कोर पर कूपर कोनोली का विकेट गंवा दिया. कोनोली खाता भी नहीं खोल पाए.

हालांकि, फिर स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पारी संभाली. ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस की भी चिंता बढ़ा दी थी लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने उनको अपनी फिरकी में फंसा लिया.

स्टीव स्मिथ 73 रन बनाकर मोहम्मद शमी का शिकार बने.

मार्नस लाबुशेन ने उपयोगी 29 रन बनाए. उनको रवींद्र जडेजा ने उट किया. जडेजा ने जोस इंग्लिश को भी 11 के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर दिया.

श्रेयस अय्यर के शानदार थ्रो ने बदला मैच
एलेक्स कैरी ने शानदार 61 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने कैरी को रन आउट किया. यदि कैरी अपना विकेट नहीं गंवाते तो ऑस्ट्रेलिया कम से कम 30 रन और बनाता.

ग्लेन मैक्सवेल को महज 7 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर अक्षर पटेल ने चलता किया.

बेन ड्वारसियस ने आखिर में 19 रन बनाए. एडम जम्पा और नाथन एलिस ने क्रमश: 7 और 10 रन बनाए.

भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की. मोहम्मद शमी ने अपने कोटे के पूरे ओवर में 48 रन देकर 3 बैटर को आउट किया. हार्दिक पांड्या को 1 विकेट मिला. वरुण चक्रवर्ती ने 2 अहम विकेट चटकाए.

रवींद्र जडेजा ने 2 तो वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट हासिल किया.

Tags:

Latest Updates