स्वर्णरेखा एक्सप्रेस बहुत जल्द नए कलेवर मे दिखाई देगी. दरअसल, बुधवार को रेलवे ने स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी बोगियों की सौगात देने की बड़ी घोषण की है. 25 मई से धनबाद और टाटानगर दोनों और से यह ट्रेन एलएचबी बोगियों के साथ चलेगी.
रेलवे ने इस वजह से लिया एक्शन
बता दें कि धनबाद से चलने वाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस टूटी –फूटी बोगियों के साथ चल रही थी. कुछ दिन पहले न्यूज चैनलों में ट्रेन की टूटी- फूटी बोगियों की बदहाली की खबर को प्रकाशित किया गया था. साथ ही सोशल मीडिया एक्स पर धनबाद ट्रेन नामक संगठन मे भी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस की पुरानी बोगियों से होने वाली समस्याओं को लेकर मुहिम छेड़ी गई थी. जिसके बाद ही रेलवे ने घोषण करते हुए 25 मई से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी बोगियों के साथ चलाने का ऐलान किया है.
गौरतलब है कि स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एक ही चेयरकार के साथ चलेगी.कोच के संयोजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. फिलहाल ट्रेन नौ बोगियों के साथ चल रही है. और 25 मई से भी ट्रेन नौ कोच के साथ चलेगी. अभी ट्रेन में एक चेयरकार जोड़ी जाती है. नए संयोजन में भी ट्रेन में एक चेयरकार की बोगी जोड़ी जाएगी. हालांकि एलएचबी होने से सभी बोगियों में सीट की संख्या में वृद्धि हो जाएगा.
एलएचबी रैक से यात्रियों को किस तहर मिलेगी सुविधा
1. उच्च गति: एलएचबी रैक उच्च गति पर चलने में सक्षम है, जिससे यात्रियों को तेजी से अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलती है
2. सुरक्षा: एलएचबी रैक में सुरक्षा के लिए कई विशेषताएं हैं, जैसे कि ऑटोमैटिक ब्रेकिंग सिस्टम और एंटी-क्लाइम्बिंग डिवाइस.