कुख्यात अप’राधी सुनील मीणा को ATS SP अजरबैजान से लाएंगे भारत

,

|

Share:


मोस्ट वांटेड अपराधी सुनील मीणा को जल्द भी अजरबैजान से भारत लाया जाएगा.

अजरबैजान ने मयंक सिंह के प्रत्यार्पण को मंजूरी दे दी है. वो फिलहाल अजरबैजान काबू जेल में बंद है.

बता दें कि जब सुनील सिंह मीणा की गिरफ्तारी हुई थी तब मयंक सिंह के नाम से फेसबुक पर पोस्ट लिखा गया था, जिसमें उसने बताया था कि कुछ माध्यमों से पता चला कि सुनील कुमार मीणा और मयंक सिंह को एक समझा और बोला जा रहा है. जो सही नहीं है.

सुनील मीणा सिर्फ मेरा मित्र है. पोस्ट में दावा किया गया था कि मैं आज भी आजाद हूं और रहूंगा. हालांकि पुलिस का दावा है कि सुनील सिंह मीना ही मयंक सिंह है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अजरबैजान जैसे ही सुनील को भारत को सौंपेगा, झारखंड पुलिस तत्काल उसे यहां लाएगी और पूछताछ करेगी. क्योंकि उसपर झारखंड के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

सुनील मीणा अमन साहू गिरोह का सबसे खास गुर्गा है,वह अमन के सोशल मीडिया अकाउंट से अपने अकाउंट को टैग कर हर घटना की जिम्मेदारी लेता है. इससे पहले झारखंड एटीएस के अनुरोध पर सुनील के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है.

Tags:

Latest Updates