धनबाद के आईआईटी आईएसएम के विद्यार्थी सिक्किम में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स की गाड़ी 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में आईआईटी आईएसएम धनबाद के 10 स्टूडेंट बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार आईआईटी आईएसएम धनबाद के स्टूडेंट होली की छुट्टियां मनाने सिक्किम जा रहे थे। इसी दौरान शनिवार रात सिक्किम के मंगन जिले में सड़क हादसा हो गया। यह दुर्घटना रात लगभग 9:30 बजे पाखशेप जंगल क्षेत्र में हुई। बस में सवार होकर सभी छात्र लाचुंग से गंगटोक जा रहे थे। बताया जा रहा है कि एक टूरिस्ट बस के नियंत्रण खोने से यह दुर्घटना हुई है। पर्यटक वाहन सड़क से नीचे 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में अन्य वाहनों में सवार लोग भी जख्मी हुए हैं।
सभी स्टूडेंट सकुशल हैं
इस बाबत आईआईटी आईएसएम के सीनियर सिक्योरिटी इंचार्ज राम मनोहर कुमार ने बताया कि दुर्घटना की बात सही है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है। तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि सात विद्यार्थियों को दुर्घटना में हल्की चोट आई थी। इन सभी की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। सभी 10 विद्यार्थी सुरक्षित है और सकुशल हैं.