Dhoni को चूमने वाली इस जबरा फैन के बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

|

Share:


महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल आईपीएल में व्यस्त है. इनकी तस्वीरें ग्राउंड से आती रहती हैं. वहीं, अभिनेत्री से नेता बनी खुशबू सुंदर ने एमएस धोनी के साथ उनकी 88 वर्षीय सास की मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं, जो काफी तेजी से वायरल हो रही है.

खुशबू ने फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा कि “हीरो बनाए नहीं जाते, वे पैदा होते हैं. धोनी ने साबित किया. सीएसके थाला धोनी ने मेरी सास से मुलाकात की और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.”

उन्होंने आगे लिखा  “ मेरी सास 88 साल की उम्र में धोनी की पूजा करती हैं और उनके आगे कुछ नहीं देख सकतीं. माही ने उनसे मुलाकात कर उनके जीवन में कई और साल, अच्छे स्वास्थ्य और खुशियों के जोड़े हैं. इसके लिए माही को मेरा प्रणाम.” इसके अलावा खुशबू ने इसे संभव बनाने के लिए चेन्नई की मैनेजमेंट का धन्यवाद किया.

बता दें कि धोनी राजस्थान के खिलाफ मैच के दौरान घुटने की दर्द से जूझ रहे थे. चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस बात की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था कि धोनी घुटने की दर्द से जूझ रहे हैं. राज्स्थान के खिलाफ येलो आर्मी के 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इस साल चेन्नई सुपर किंग्स की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में है. इस साल धोनी अपनी बल्लेबाजी से लोगों का दिल जीत रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि धोनी का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है.

कौन है खुशबू सुंदर ?

खुशबू सुंदर या नकहत खान दक्षिण भारतीय फिल्मों (south indian movies) की एक अभिनेत्री हैं. उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1980 में की थी. बता दें कि खुशबू ने अपनी फिल्मी करियर के दौरान अलग-अलग भाषाओं में करीब दो सौ फिल्में की हैं.

फिल्मों के बाद उन्होंने साल 2010 में द्रविड़ मुनेत्र कषगम के साथ अपनी राजनितिक पारी की शुरुआत की. हालांकि, उसके चार साल बाद ही यानी साल 2014 में उन्होंने द्रमुक को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया.‍ कांग्रेस पार्टी में वो राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रह चुकी हैं.  कांग्रेस के बाद साल 2020 के अक्टूबर में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया.

Tags:

Latest Updates