घर का नाम रामायण और लक्ष्मी कोई और ले जाए – कुमार विश्वास

|

Share:


जाने माने कवि कुमार विश्वास ने एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके परिवार पर तंज सका है. वहीं उनके बयान के बाद नया विवाद शुरू हो गया है.

दरअसल, कुमार विश्वास हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक इवेंट में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसते हुए इंटर-रिलिजन मैरिज की आलोचना कर दी.

इतना ही नहीं कुमार विश्वास ने कहा, “अपने बच्चों को याद कराइए सीता जी के बहनों के, भगवान राम के भाइयों के बारे में.

एक संकेत दे रहा हूं, जो समझ जाए उनके लिए तालियां उठें. अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए, वरना ऐसा न हो कि आपके घर का नाम रामायण हो और आपके घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा के ले जाए” मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा के घर का नाम रामायण है. वहीं कुमार विश्वास के इस बयान के बाद विवाद शुरू हो गया है.

Tags:

Latest Updates