नहीं रहे सीताराम येचुरी, 72 साल की उम्र में ली अंतिम सांस !

|

Share:


Ranchi : मार्क्सवादी पार्टी (CPM) के वरिष्ठ माकपा नेता सीताराम येचुरी का 72 साल  की उम्र में आज निधन हो गया. बता दें कि वे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में वो भर्ती थे.

लंबे समय से उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था.  डॉक्टरों की एक मल्टीडिसिप्लिनरी टीम उनकी हालत पर नजर रख रही थी.

सीताराम येचुरी के निधन की खबर सुनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख प्रकट किया है. हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा है कि कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) के महासचिव और वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी के निधन का समाचार सुनकर गहरा दुःख हुआ.

https://x.com/HemantSorenJMM/status/1834181947826065551

उनका जाना भारतीय राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है. वे एक कुशल राजनेता, विचारक और जनता के हितों के लिए समर्पित नेता थे.

मरांग बुरु से दिवंगत आत्मा को शांति एवं उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूँ.

Tags:

Latest Updates